सिर्फ 6 दिन का जिलाधिकारी |

Views

एक ऐसा आईएएस अधिकारी जिसे महज 6 दिन का ही डीएम बनाया गया. ये आईएएस अपने बैच के सेकंड टॉपर थे. हम बात कर रहे हैं 2012 बैच के IAS श्रीराम वेंकिटरमण की. 24 जुलाई 2022 को IAS वेंकिटरमण को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया गया था और उन्होंने 26 जुलाई 2022 को ज्वाइन किया था. 1 अगस्त को उन्हें इस पद से हटा दिया गया. इनकी जगह अब 2015 बैच के IAS अफसर V R K Teja Mylavarapu अब अलपुझा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का पद संभाला था. इससे पहले वह शेड्यूल कास्ट्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में डायरेक्टर के पद पर थे |

श्रीराम वेंकटरमण ने दूसरे अटेंप्ट में UPSC की परीक्षा पास की थी. उनकी सेकंड रैंक आई थी. श्रीराम की साल 2013 मे केरल मे पोस्टिंग हुई थी. 2015 में श्रीराम को उपभोक्ता मामले मे ‘ खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में सहायक सचिव’ और ‘खाद्य और सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले’ के रूप में नियुक्त किया गया था. तो इस तरह महज 6 दिन ही जिलाधिकारी रह पाए श्री राम वेकेंटरमन |

डिजिटल न्यूज़ डेस्क- वेब टीवी इंडिया


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2