उत्त्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल पॉलिसी पर प्रियंका गांधी ने तंज कसा..तुम दिन को कहो रात नहीं तो हवालात |

Views *तुम दिन को कहो रात,नहीं तो हवालात... अरे रुको जरा...ये हम नही कह रहे भाई.... ये शब्द तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के हैं, उन्होंने डिजिटल मीडिया पॉलिसी और शिक्षक भर्ती जैसे मुद्दों को लेकर यूपी गवर्मेंट की खिंचाई की है | 
प्रियंका ने एक्स पर लिखा है कि जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो तो रात कहेंगे' | सरकार से न्याय मांग रहे लोगों की आवाजें किस श्रेणी में आएंगी? 69,000 शिक्षक भर्ती का आरक्षण घोटाला किस श्रेणी में आएगा? भाजपा नेताओं के द्वारा अपनी ही सरकार की पोल पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा वगैरह 2 ,ये कि इस तरह की डिजिटल पॉलिसी क्रिएटटर्स को पालतू कुत्ता बना देगी |
आपको बताते चलें कि उत्त्तर प्रदेश की योगी सरकार नई डिजिटल मीडिया नीति लेकर आई है, इसमें किसी भी तरह की आपत्ति जनक सामग्री को ऑनलाइन डालने पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान भी किया गया है, सरकार का कहना है कि आपत्ति जनक सामग्री या सरकार विरोधी सामग्री अपलोड किए जाने की स्थिति में संबंधित सोसल मीडिया संचालको, डिजिटल क्रियेटरों, फर्म या न्यूज़ एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी |
सरकार की इस नई पॉलिसी के तहत राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कंटेंट, वीडियो, ट्वीट, रील, पोस्ट आदि प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा | यदि क्रिएटर्स के प्लेटफार्म पर अच्छे फालोवर और व्यूज आते है तो वो इसके जरिये 2 से 8 लाख रुपया घर बैठे ही कमा सकता है |
नई डिजिटल पॉलिसी के तहत एक्स , फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, और यू ट्यूब को सब्सक्राइबर और फालोवर के आधार पर 4 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें एक्स, फ़ेसबुक, और इंस्टाग्राम चलाने वालों को 5 लाख,4लाख, 3लाख,2लाख रुपये प्रति महीने की कमाई हो सकेगी, जबकि यू ट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट्स, पॉडकास्ट, बनाने वालों को 8लाख,7लाख,6लाख,और 4 लाख तक की कमाई हो सकेगी |

डिजिटल न्यूज़ डेस्क-: वेब टीवी इंडिया

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2